बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य.
बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य.एएनआई

मध्यप्रदेश के गुना से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पन्नालाल शाक्य ने एक बार फिर बेहद विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरने की कोशिश की है. विपक्षी दल कांग्रेस को लक्षित करते हुए उनकी जुबान कुछ ऐसी फिसली की उन्होंने महिलाओं को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसमें वह उन्हें संस्कारी बच्चे पैदा करने की सलाह दे रहे हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबित, शाक्य ने बुधवार, 13 जून को एक सभा में कहा, "कांग्रेस गरीबी हटाओ के नारे के साथ सत्ता में आई, लेकिन उसने गरीब को ही हटा दिया. ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने गलत नीतियां बनाने वाले नेताओं को जन्म दिया. महिलाएं ऐसे बच्चे पैदा करने के बजाय बांझ रहें, मगर ऐसे बच्चे पैदा न करें जो संस्कारी न हों, और समाज में विकृति पैदा करें.

ऐसा कोई पहली बार नहीं है जब शाक्य के श्रीमुख से विवादित बोल निकले हों. इससे पहले भी वे कई बार ऐसे ऊटपटांग बयान देते आये हैं.

मार्च के महीने में उन्होंने गुना स्थित एक पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला सुरक्षा पर बात करते हुए कहा था कि हमारे देश में चार बार महिलाओं की पूजा होती है तो ऐसे में हम कैसे मान लें कि भारत में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है.

इससे पहले, बीजेपी विधायक ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी पर भी सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि विराट ने पैसा भारत में कमाया, लेकिन शादी करने के लिए उन्हें हिन्दुस्तान में कहीं जगह नहीं मिली.

क्या भारत इतना अछूत है? भगवान राम, भगवान कृष्ण, विक्रमादित्य, युधिष्ठिर का विवाह इसी भूमि पर हुआ है. आप सबके भी हुए होंगे या होने वाले होंगे. लेकिन हममें से विवाह करने के लिए कोई विदेश नहीं जाता. विराट कोहली ने पैसा यहां कमाया और इटली में शादी करने में अरबों रुपये खर्च कर दिये.