एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंकReuters

एचडीएफसी बैंक के लापता वाईस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ संघवी की हत्या करने की जानकारी सामने आ रही है. सिद्धार्थ संघवी लापता मामले की जांच कर रही पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया था, जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की. सिद्धार्थ की हत्या के आरोप में पुलिस ने सरफ़राज़ शेख नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है और उसकी शिनाख्त पर सिद्दार्थ का शव भी बरामद कर लिया गया है.

पुलिस ने दावा किया है कि पूछताछ के दौरान सरफ़राज़ शेख ने सिद्धार्थ के हत्या की बात कबूली है. इसकी उम्र बीस साल है और मजदूरी का काम करता है. जानकारी के मुताबिक सरफ़राज़ शेख ने पुलिस को बताया कि सिद्धार्थ की हत्या करने के बाद उसकी लाश को सुनसान जगह पर फेंक दिया है.

बताया जा रहा है कि नवी मुंबई पुलिस इस केस को मुंबई पुलिस के हांथ सौंप देगी. बता दें कि सिद्धार्थ संघवी मुंबई में एचडीएफसी बैंक में वाईस प्रेसिडेंट की पद पर कार्यरत थे. मुंबई के मलबार हिल में अपनी पत्नी, बच्चों और माता पिता के साथ रहते थे.

सिद्धार्थ बुधवार को सुबह कमला में स्थित बैंक दफ्तर में काम के लिए आए थे. शाम को सात बजे के करीब अपना काम पूरा करने के बाद अपने दफ्तर से घर के लिए निकले. लेकिन उसके बाद उनका कोई भी पता नहीं चला. उनका फ़ोन भी नॉट रिचेबल बता रहा था. गुरुवार तक जब वो घर नहीं आए तो उसके बाद परिवार वाले पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. जांच में जुटी पुलिस को सिद्धार्थ की कार नवी मुंबई के कोपर खैरने इलाके से बरामद की थी. कार में खून के धब्बे भी पाए गए थे.

पुलिस ने कमला मिल्स स्थित एचडीएफसी दफ्तर के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं जिसमें पता चला है कि सिंघवी बुधवार शाम 7.30 बजे वहां से निकले थे. संघवी एचडीएफसी बैंक में सीनियर एनालिस्ट, एसेट एंड लायबिलिटी मैनेजमेंट का काम देख रहे थे.