सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरReuters

देशभर में जारी विरोध के बीच स्थानीय लोगों को नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के फायदे बताने के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता को काफी महंगा पड़ा. उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में स्थानीय लोगों ने सीएए और एनआरसी का फायदा बताने आये नेताजी की जमकर पिटाई कर दी जिसके बाद उन्हें अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागना पड़ा.

रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी की जिला अल्पसंख्यक शाखा के महासचिव मुर्तजा आगा काजमी को शुक्रवार को अमरोहा के लकड़ा मोहल्ले में घेर लिया गया और उनकी पिटाई कर दी गई.

बीजेपी की अल्पसंख्यक शाखा लोगों को सीएए और एनआरसी के बारे में समझाने के लिए और यह बताने के लिए कि "सीएए और एनआरसी भारतीय मुसलमानों का यहां रहने का हक नहीं छीन रहा है, और उन्हें इसका विरोध नहीं करना चाहिए," इसे लेकर कार्यक्रम करने की कोशिश कर रही थी. इन कार्यक्रमों के जरिये पार्टी लोगों को यह समझाने की कोशिश कर रही है कि सीएए और एनआरसी भारतीय मुसलमानों का यहां रहने का हक नहीं छीन रहा है.

काजमी ने पत्रकारों से कहा, "मैं शुक्रवार को अमरोहा के लकड़ा मोहल्ला में एक दुकान पर गया और मुस्लिमों के बीच सीएए और एनआरसी को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच एक राजा अली ने अचानक मेरे ऊपर हमला कर दिया. उसने मेरा गला घोटने की कोशिश की, मैं वहां से जैसे तैसे भागा. उसके खिलाफ मैंने एफआईआर दर्ज करा दिया है."

अमरोहा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विपिन ताडा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बीते सप्ताह प्रदर्शन को देखते हुए अमरोहा में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है.

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी आईएएनएस द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.