सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरReuters

आर्थिक संकट से गुजर रही जेट एयरवेज ने एक बड़ा फैसला ल‍िया है. अब इकोनॉमी क्लास में एयरलाइंस फ्री में खाना नहीं देगी. जेट जनवरी 2019 से मुफ्त खाने की सुविधा बंद कर देगी. जेट ने एक बयान में कहा कि 21 दिसंबर से बुक होने वाले टिकट और 7 जनवरी 2019 से यात्रा शुरू करने पर ये नया नियम लागू होगा.

अगर इस दौरान आपको कुछ खाने का चाहिए तो आपको इसके लिए पैसे देने होंगे. जेट एयरवेज यात्रा के दौरान फ्लाइट में मुफ्त खाना देती है. दूसरी तरफ इंडिगो भी यात्रियों के लिए इससे पैसा वसूलती है.

जेट ने एक बयान में कहा कि 21 दिसंबर से बुक होने वाले टिकट और 7 जनवरी 2019 से यात्रा शुरू करने पर ये नया नियम लागू होगा. जेट एयरवेज में इकोनॉमी क्लास में 5 विकल्प हैं. इसमें लाइट, डील, सेवर, क्लासिक और फ्लेक्स है. जेट एयरवेज ने कहा है कि 'लाइट' और 'डील' क्लास के अलावा जेट एयरवेज इकोनॉमी क्लास के तहत अब 'सेवर' और 'क्लासिक' में मुफ्त भोजन नहीं मिलेगा.

बता दें कि अब मुफ्त खाना स‍िर्फ इकोनॉमी में फ्लेक्स के तहत बुक किए गए टिकट पर ही मिलेगा. कंपनी ने कहा है कि 21 दिसंबर से पहले खरीदे गए टिकट पर मुफ्त खाने की सुविधा जारी रहेगी. बिजनेस क्लास के यात्रियों पर इस फैसले का कोई असर नहीं होगा. उन्हें पहले की तरह मुफ्त खाना मिलता रहेगा.

तेल की बढ़ती कीमत का असर जेट, इंडिगो और स्पाइस जेट जैसी एयरलाइंस पर पड़ रहा है. जेट की हालत इतनी खराब है कि कंपनी अपने कर्मचारियों को सैलरी तक नहीं दे पा रही है. ये एयरलाइंस अब बिकने की कगार पर है. जेट एयरवेज का शेयर आज 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 310 रुपए पर ट्रेड कर रहा था.