असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसीएएनआई

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आपातकाल के विरोध में देशभर में काला दिवस मनाने को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या, बाबरी मस्जिद विध्वंस, 1984 में सिखों का नरसंहार और 2002 में गुजरात में जो हुआ, वह किसी को भी कभी नहीं भूलना चाहिए. ये स्वतंत्र भारत में हुई दुनिया को हिला देने वाली घटनाएं थीं.

इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा मैदान में कूद आये और उन्होंने ओवैसी के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए पलटवार किया.

संबित पात्रा
संबित पात्राएएनआई

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उन्होंने कहा कि "आज के राजनीतिक परिदृश्य में मुझे यह कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि ओवैसी नये दौर के जिन्ना है जो मुसलमानों को मुख्यधारा से दूर करने और उन्हें तोड़ने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. उनकी यह रणनीति बेहद खतरनाक है जिसे वह बार-बार दोहरा रहे हैं."

संबित के इस बयान के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कराराजवाब देते हुए कहा, "अरे संबित बच्चा है, बच्चों के बारे में नहीं बोलते. बच्चों के बाप से मुकाबला है हमारा. जब बड़े बात करते हैं तो बच्चों को टांय-टांय नहीं करनी चाहिए."

गौरतलब है कि बीजेपी 25 और 26 जून को देशभर में 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के विरोध में पूरे देश में काला दिवस मना रही है.