सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीरCreative Commons

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने गुरुवार की रात ईद की छुट्टी पर घर आए टेरिटोरियल आर्मी के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। जवान की हत्या की यह वारदात अनंतनाग के सादूरा गांव में हुई, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सेना के जवानों ने इलाके की सख्त घेराबंदी कर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया।

मिली जानकारी के अनुसार, सेना की टेरिटोरियल आर्मी में तैनात जवान मंजूर अहमद बेग कुछ दिनों से सेना की राष्ट्रीय राइफल्स के साथ मिलकर काम कर रहे थे और वर्तमान में कश्मीर घाटी में ही तैनात थे। मंजूर अहमद बेग को गुरुवार शाम आतंकियों ने अनंतनाग के सादूरा स्थित उनके आवास में घुसकर गोली मार दी और फिर मौके से फरार हो गए।

इस घटना में गंभीर रूप से घायल बेग को तत्काल अनंतनाग के अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। परिवार के मुताबिक, बेग हाल ही में ईद मनाने के लिए अपने अधिकारियों से छुट्टी लेकर अनंतनाग स्थित अपने गांव आए थे। परिवार के मुताबिक, बेग के पास फिलहाल आत्मरक्षा के लिए कोई हथियार नहीं था और वह 4 जून को ही 12 दिन की छुट्टी पर अपने घर पहुंचे थे।

गुरुवार शाम हुई इस घटना से पहले अप्रैल महीने में भी आतंकियों ने बारामूला में ऐसी ही एक वारदात को अंजाम दिया था। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों ने छुट्टी पर आए सेना के जवान की हत्या की थी। आतंकवादियों ने लाइट इनफैंट्री के जवान मोहम्मद रफी यातू के सोपोर स्थित घर में घुसकर उन्हें गोली मारी थी, जिसके बाद इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था।