सीएसके के कप्तान एमएस धोनी की फाइल तस्वीर
सीएसके के कप्तान एमएस धोनी की फाइल तस्वीरआईएएनएस

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने रविवार 20 मई को कहा कि उनकी टीम अपने तीसरे आईपीएल खिताब को जीतने की संभावनाओं को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं है औैर अभी उनकी टीम का पूरा ध्यान आगामी प्ले-आॅफ पर है.

36 वर्षीय सुपरस्टार क्रिकेटर ने कहा कि उन्होंने पिछले सत्रों के फाईनलों में मिली हार से सबक सीखे हैं और उनमें अपनी टीम द्वारा की गई गलतियों को पहचानना काफी महत्वपूर्ण सबक रहा.

सीएसके इस टूनाॅमेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है. दो बार खिताब को अपने कब्जे में कर चुकी यह टीम अबतक कभी भी प्ले-आॅफ तक पहुंचने में नाकाम नहीं रही है और इस बार भी उसने ऐसा ही किया और रविवार को पुणे में खेले गए मैच में पंजाब की टीम को आसानी से हराकर सुनिश्चित किया कि वे अंक तालिका में शीर्ष 2 स्थानों में से एक पर बने रहें.

हालांकि इनके पिछले चार सीजन में प्लेआॅफ तक पहुंचने के बाद उससे आगे जाने में नाकाम रहना उनके लिये इस बार के नाॅकआउट दौर से पहले की सबसे बड़ी चिंता है.

2011 में अपना पहला खिताब जीतने के बाद से सीएसके - 2011 में कोलकाता नाईट राईडर्स और 2013 और 2015 में मुंबई इंडियंस के हाथो - तीन बार फाइनल में हार चुकी है.

जब धोनी से पूछा गया कि क्या उनकी टीम इस बार खिताब को जीतने को लेकर चिंतित है तो उन्होंने कहा, ''हम प्रक्रिया को ठीक तरीके से पूरा करने में भरोसा रखते हैं क्योंकि यही आपको परिणाम देता है. कुछ फाइनल ऐसे हैं जहां मुझे याद है कि हमने क्या गलतियां की थीं; आपको उनका कारण पता होना चाहिये और यह भी कि क्या गलत हुआ था.''

कप्तान ने आगे जोड़ा, ''जब प्रारूप ही कुछ ऐसा हो कि कुछ बड़े शाॅट या सही समय पर एक या दो विकेट या रन-आउट चीजों को बदल सकते हैं. ऐसे में मेरा मानना है कि आपको उस विशेष दिन अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहिये. अगर ऐसा नहीं तो आपको नतीजे स्वीकारने को तैयार रहना चाहिये क्योेंकि हर कोई जीतना चाहता है. वे भी अच्छा खेलकर ही यहां तक पहुंचे हैं.''

''शीर्ष की दो टीमों को एक अतिरिक्त जीवन मिलता है. यही सब चीजें काफी मायने रखती हैं. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आपको उस विशेष दिन अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहिये.''

सीएसके के मालिक शानदार रहे हैंः
इस बीच धोनी से टीम की निरंतर सफलता के लिये सीएसके के मालिकों के समर्थन और खेल की उनकी समझ को भी श्रेय दिया है. पूर्व भारतीय कप्तान ने इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि कैसे चेन्नई आधारित इस फ्रेंचाईजी के मालिक लगातार वर्षों से मैच जिताऊ खिलाड़ियों की पहचान करने में सफल रहे हैं.

धोनी ने कहा, ''मालिक शानदार रहे हैं. हमारे पास ऐसे लोगों का पूरा समूह है जो खिलाड़ियों के काफी करीब है. उनके पास खेल को समझने का इतिहास है. इससे कप्तान का काम काफी आसान हो जाता है.''

कप्तान ने आगे जोड़ा, ''साथ ही अगर आपके पास एक अच्छी टीम न हो तो यह काफी मुश्किल हो जाता है. हम खिलाड़ियों को जोड़ते रहे और उन्होंने प्रदर्शन करना जारी रखा.''

''सबसे बड़ा बदलाव अबसे दो वर्ष देखने को मिलेगा जब इनमें से अधिकतर खिलाड़ी नहीं होंगे. हो सकता है कि वे इस छोटे प्रारूप के लिये उपयुक्त न रहें. पिछले 10 वर्षों पर नजर डालें तो अबतक का सफर काफी बेहतरीन रहा है.''

सीएसके मंगलवार 22 मई को पहले क्वालिफायर में अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाले सनराईजर्ज हैदराबाद से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगे. जैसा कि धोनी ने बताया लीग चरण में शीर्ष 2 में रहने के चलते आईपीएल की इन दोनों दिग्गज टीमों के पास फाइनल में पहुंचने के दो अवसर होंगे.