-
IPL Twitter Page

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रविवार को खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फाइनल की दीवानगी हर तरफ है। हालांकि, इसी दीवानगी ने तेलंगाना में एक्साइज डिपार्टमेंट के एक अधिकारी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दरअसल, इस अधिकारी ने आईपीएल फाइनल देखने के लिए 300 कॉम्प्लिमेंट्री टिकट मांग लिए। इसी को लेकर उनको मेमो जारी किया गया है।

बता दें कि हैदराबाद में आईपीएल की दो टीमों मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच फाइनल मैच खेला जाना है। इसी मैच के लिए एक्साइज डिपार्टमेंट में अधिकारी के प्रदीप राव ने 'उच्च अधिकारियों' के लिए हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन के चीफ एग्जीक्यूटिव को पत्र लिखकर 50 कॉर्पोरेट बॉक्स टिकट और 250 प्रिविलेज पास मांग डाले।

9 मई को लिखे इस खत में सरकारी मुहर भी लगाई गई थी। इस पत्र के बचाव में उन्होंने कहा कि क्रिकेट मैच के लिए कई लोग पास मांगते हैं और बीसीसीआई ने हमले अनुरोध भेजने का कहा था। इस बारे में जब कॉमर्स टैक्स ऐंड एक्साइज के चीफ सेक्रटरी सोमेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा, 'अधिकारी द्वारा टिकट के लिए पत्र लिखा जाने को हम गंभीरता से ले रहे हैं। शुरुआती तौर पर उन्हें एक चार्ज मेमो जारी किया गया है और आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।'

आपको बता दें कि हाल ही में ऐसे ही एक अन्य मामले में टिकट मांगने वाले अधिकारी के कार्यकाल में कटौती की गई है। वरिष्ठ अधिकारी गोपाल कृष्ण गुप्ता पर दिल्ली क्रिकेट असोसिएशन से आईपीएल मैचों के कॉम्पलिमेंटरी पास मांगने का आरोप है। इसपर सख्ती दिखाते हुए प्रधानमंत्री ने उनके कार्यकाल में कटौती की है। इसके अलावा उन्हें वापस उनके काडर रेल मंत्रालय भेज दिया गया है। कार्मिक मंत्रालय ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली अपॉइंटमेंट कमिटी ऑफ कैबिनेट (एसीसी) ने गुप्ता की समय पूर्व वापसी को तत्काल मंजूरी दे दी है। हालांकि, आदेश में उनकी वापसी का कारण नहीं बताया गया है।