-
Twitter / @ANI

करोड़ों रुपये के आईएमए ज्वेलर्स पोंजी घोटाला मामले की जांच कर रही एसआईटी ने कांग्रेस से निलंबित शिवाजीनगर से विधायक और पूर्व मंत्री रोशन बेग को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बेग को कैंपगौड़ा इंटरनैशनल एयरपोर्ट से सोमवार रात 10:30 बजे हिरासत में लिया गया जब वह एक चार्टर्ड फ्लाइट से कहीं जाने वाले थे। 

कार्लटन हाउस स्थित सीआईडी मुख्यालय में रोशन बेग से पूछताछ की जा रही है। बेग के वकील ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर आईएमए मामले के संबंध में अपने मुवक्किल की नजरबंदी पर सवाल उठाया है।

-
Twitter / @ANI

मिली जानकारी के अनुसार, रात 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बेग शहर छोड़ने वाले हैं। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी ट्वीट किया है- 'एसआईटी ने पूछताछ के लिए बेग को एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया जब वह बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा के पीए संतोष के साथ एक चार्टर्ड फ्लाइट से मुंबई के लिए जाने वाले थे।' 

कुमारस्वामी ने बीजेपी की कर्नाटक इकाई पर जांच का सामना कर रहे पूर्व मंत्री को भागने में मदद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उस वक्त बीजेपी विधायक योगेश्वर वहां मौजूद थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि इससे साफ साबित होता है कि बीजेपी हॉर्स-ट्रेडिंग कर सरकार को गिराने की कोशिश में सीधे तौर पर शामिल है। उन्होंने आरोप लगाया कि एयरपोर्ट पर एसआईटी को देख संतोष भाग गए और बेग हिरासत में ले लिए गए। 

उधर, बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कुमारस्वामी स्टेट मशीनरी का इस्तेमाल कर कांग्रेस-जेडी(एस) गठबंधन सरकार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी ने ट्वीट कर कहा है, 'रोशन बेग को एसआईटी के सामने पेश होने के लिए 19 जुलाई तक का वक्त दिया गया था। इससे पता चलता है कि सरकार अपने ही विधायकों को संस्थानों के जरिए ब्लैकमेल कर रही है।' बीजेपी ने कुमारस्वामी के इस दावे को भी फर्जी बताया है कि बेग के साथ येदियुरप्पा के पीए संतोष मौजूद थे। पार्टी ने सीसीटीवी फुटेज और बोर्डिंग पास की जांच कर तथ्य सामने लाने की बात की है। 

बता दें कि सिद्धारमैया सरकार में पूर्व मंत्री रहे बेग पर कंपनी के मालिक मोहम्मद मंसूर खान से 400 करोड़ रुपये लेने का आरोप है। हालांकि विधायक ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। खान पर 42 हजार निवेशकों के साथ 1500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है।

खान के बिजनेस पार्टनर मोहम्मद खालिद अहमद ने उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाया था। अहमद ने इसमें आरोप लगाया था कि खान ने उसके साथ 4.8 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। खालिद के बाद कई निवेशकों ने भी खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इसके कुछ समय बाद ही खान के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया और पासपोर्ट भी सस्पेंड कर दिया गया।

-

खान की आईएमए से संबंधित संपत्ति पर लगातार छापा मारा जा रहा है। खान का कथित तौर पर आरोप है विधायक बेग ने उनसे 400 करोड़ रुपये लिए हैं, जिसे उन्होंने लौटाया नहीं है।

आईएमए पोंजी घोटाले मामले का मुख्य आरोपी मंसूर खान भारत आने के लिए तैयार है। मंसूर ने कहा कि 'मैं अगले 24 घंटों में भारत लौटूंगा, मुझे भारतीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। सबसे पहले, भारत छोड़ना एक बड़ी गलती थी, लेकिन हालात ऐसे थे कि मुझे छोड़ना पड़ा। मुझे यह भी नहीं पता कि मेरा परिवार कहां है।'

इससे पहले आरोपी मोहम्मद मंसूर खान दो बार दुबई से भागने की कोशिश कर चुका है। वह बंगलूरू से आठ जून को भाग गया था। यह बात एसआईटी की जांच में सामने आई थी।