-
ANI

उत्तर प्रदेश वन विभाग की टीम ने पेशेवर गोल्फर ज्योति रंधावा को अवैध शिकार के आरोप में गिरफ्तार किया है. रंधावा को बहराइच कतर्निया घाट सेंचुरी इलाके में गिरफ्तार किया गया है, रंधावा के साथ उसके एक साथी को भी विभाग की टीम ने पकड़ा है. रंधावा के पास से एक बंदूक एक लग्जरी कार बरामद हुई है. फॉरेस्ट विभाग की टीम ने बुधवार सुबह दोनो को कतर्निया घाट रेंज के मोती पुर इलाके में शिकार करने के दौरान गिरफ्तार किया.

दोनों के पास से एक जंगली सुअर और जंगली मुर्गा सहित एक राइफल और एक एसयूवी गाड़ी बरामद की गई. इन्हें जंगल से स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स ने गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उनके कब्जे से सांभर की खाल, 0.22 बोर की राइफल, लग्जरी गाड़ी (रजिस्ट्रेशन नंबर—एचआर 26 डीएन 4299) तथा शिकार करने से संबंधित प्रतिबंधित उपकरण बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार के प्रभागीय वन अधिकारी जी पी सिंह आरोपी गोल्फर व उनके साथी से पूछताछ कर कानूनी कार्यवाही कर रहे हैं.

रंधावा का नाम हालही में उस समय भी चर्चा में आया जब महाराष्ट्र में आदमखोर बाघिन को तलाशने के लिए उनको टीम में शामिल किया गया था. उस समय रंधावा को दिल्ली से महाराष्ट्र के यवतमल में बुलाया गया था.