Corona Iran
सांकेतिक तस्वीरAP Photo/Ebrahim Noroozi

ईरान में शराब पीने से कोरोना वायरस का संक्रमण ठीक होने की अफवाह फैलने के बाद मिथेनॉल का सेवन करने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 44 हो गई है। चीन के बाहर इस घातक वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों में ईरान भी है। ईरान में कोरोना वायरस से 54 और लोगों की मौत हो गई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 291 हो गई है। संक्रमित लोगों की संख्या 8042 हो गई है।

ईरान की न्यूज एजेंसी 'इरना' ने बताया कि जहरीली शराब पीने से दक्षिण पश्चिम प्रांत खुजेश्तान में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़ कर 36 हो गई, जबकि सात लोगों की मौत उत्तरी अलबोर्ज क्षेत्र में हुई। केरमनशाह में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

ईरान में शराब पीने पर प्रतिबंध है। कुछ गैर मुस्लिम धार्मिक अल्पसंख्यकों को ही शराब पीने की छूट है। अलबोर्ज के उप अभियोजक मोहम्मद अघयारी ने इरना से कहा कि मृतकों ने इस भ्रम में मेथानॉल पी ली कि वे कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं और ठीक हो रहे हैं।

मेथानॉल ज्यादा मात्रा में पी लेने से अंधापन हो सकता है, यकृत को नुकसान हो सकता है और इससे मौत हो सकती है। ईरान में कोरोना वायरस से 54 और की मौत हो चुकी है। मरने वालों की कुल संख्या 291 पहुंच गई है।

इस्लामी गणराज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 8042 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानोउश जहानपोर ने टीवी पर इसकी जानकारी दी। पश्चिम एशिया में कोरोना वायरस से ईरान सबसे अधिक प्रभावित देश है।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी एएफपी द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.