अपने भाई सलमान खान के साथ अरबाज खान.
अपने भाई सलमान खान के साथ अरबाज खान.ट्विटर

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और अभिनेता सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान ने शनिवार को आईपीएल में सट्टेबाजी करने की बात कबूल कर ली है. अरबाज को शनिवार को एंटी-एक्सटॉरशन ब्रांच द्वारा पूछताछ के लिए समन किया गया था जिसमें अरबाज ने स्वीकार किया कि वह कुख्यात सट्टेबाज सोनू जालान के जरिए सट्टा लगाते थे.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, अरबाज ने स्वीकार किया है कि वह आईपीएल सट्टेबाजी में 2.8 करोड़ रुपये हार गए थे. पुलिस अधिकारी ने टीओआई को बताया कि कुख्यात सोनू जालान के सामने बिठाकर हुई पूछताछ में अरबाज ने यह कबूल कर लिया कि उन्होंने आईपीएल के 11वें सीजन में सट्टेबाजी की. अरबाज खान अपने भाई सुपरस्टार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के साथ करीब 11 बजे पेशी के लिए पहुंचे थे.

समाचार एजेंसी एएनआई मुताबिक, हाल में खत्म हुए आईपीएल के 11वें सत्र में सट्टेबाजी के आरोप में एक सट्टेबाज की गिरफ्तारी के बाद ठाणे पुलिस ने शुक्रवार को अरबाज को समन भेजा था, जिसके बाद वह शनिवार को क्राइम ब्रांच में पेश हुए. शुरुआती जांच में पुलिस को ऐसे संकेत मिले हैं कि अरबाज सट्टेबाज सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड के सट्टेबाजी रैकिट के संपर्क में थे और उन्होंने कई मैचों पर भारी दांव भी लगाया था. पुलिस अब अरबाज का बयान दर्ज कर सट्टेबाजी रैकेट से उनके लिंक के बारे में पड़ताल करेगी।

इस मामले में एएनआई से बात करते हुए आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कहा, "यह मामला अभी पुलिस के पास है और हम कुछ नहीं कह सकते हैं. बीसीसीआई और आईसीसी की अपनी भ्रष्टाचार निरोधक इकाइयां हैं और पुलिस उनके साथ समन्वय बनाना पड़ेगा."