डोनाल्ड ट्रंप नरेंद्र मोदी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीReuters

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत की पहली यात्रा दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने का मौका प्रदान करेगी। मंत्रालय के इस बयान से कुछ घंटों पहले ही व्हाइट हाउस ने घोषणा की थी कि अमेरिका के राष्ट्रपति और प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प 24 और 25 फरवरी को भारत आएंगे।

भारत ने पिछले साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए ट्रम्प को आमंत्रित किया था लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति व्यस्त होने के कारण समारोह में नहीं आ पाए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल सितंबर में अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान भी ट्रम्प को परिवार समेत भारत आने का निमंत्रण दिए जाने के बारे में याद दिलाया था।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्‍टेफनी ग्रिशम ने बताया कि ट्रम्प की पत्नी मेलानिया ट्रम्प भी उनके साथ भारत जाएंगी। वे 24 और 25 फरवरी की इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान नयी दिल्ली और अहमदाबाद जाएंगे।

ग्रिशम ने बताया कि सप्ताहांत में फोन पर हुई बातचीत में ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सहमति जताई कि यह यात्रा भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ करेगी तथा अमेरिकी-भारतीय लोगों के बीच मजबूत एवं स्थायी संबंधों को रेखांकित करेगी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी 2010 और 2015 में भारत यात्रा पर आ चुके हैं।

'इंडियास्पोरा' के प्रमुख एम. आर. रंगास्वामी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''द्विपक्षीय व्यापार के मुद्दों को हल करने और अमेरिका-भारत के बीच सहयोग को रेखांकित करने के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प सही समय पर भारत जा रहे हैं।''

अमेरिकी-भारत रणनीतिक एवं भागीदारी मंच के प्रमुख मुकेश अघी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, '' क्षेत्र को यह संदेश देना जरूरी है कि भारत एक महत्वपूर्ण भागीदार है और राष्ट्रपति इसकी कद्र करते हैं।''

विदेश मंत्रालय ने कहा, ''यह यात्रा दोनों नेताओं को द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करने और हमारी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने का अवसर देगी।''

-
भारत को 2018-19 में यूएस से 3.13 बिलियन अमरिकी डॉलर का एफडीआइ प्राप्त हुआ, जो 2017-18 में 2 बिलियन अमरिकी डालर से अधिक था।Reuters

उसने बताया कि ट्रम्प और प्रथम महिला राष्ट्रीय राजधानी एवं अहमदाबाद में आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे और भारतीय समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले एक समूह से बातचीत करेंगे।

ट्रम्प की इस यात्रा में एक व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। मंत्रालय ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच वैश्विक रणनीतिक साझेदारी ''विश्वास, साझा मूल्यों, आपसी सम्मान एवं समझ'' पर आधारित है और यह दोनों देशों के लोगों के बीच मित्रता से रेखांकित होती है।

उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प के नेतृत्व में ये संबंध और मजबूत हुए हैं। उनके नेतृत्व में व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, क्षेत्रीय एवं वैश्विक और आतंकवाद रोधी मामलों पर समन्वय बढ़ा है और लोगों के बीच आपसी संबंध मजबूत हुए हैं।''

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.