-
Instagram

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने आज यानी मंगलवार को खुलासा करते हुए बताया कि उनके पिता और जाने-माने निर्माता-निर्देशक और अभिनेता राकेश रोशन गले के कैंसर से ग्रसित हैं. मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया पर उन्होंने इस बात की जानकारी दी. ऋतिक रोशन ने अपने पिता के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि राकेश रोशन को squamous cell carcinoma of the throat हुआ है और आज उनकी पहली सर्जरी है.

ऋतिक ने लिखा, बतौर परिवार हम खुशनसीब हैं कि हमें उनके जैसा मार्गदर्शक मिला है| ऋतिक के इस खबर को शेयर करते ही सोशल मीडिया पर उनके पापा राकेश रोशन के फैंस उनकी सेहत के लिए कामना करने लगे. राकेश रोशन बॉलीवुड के सबसे निर्माता- निर्देशकों में शामिल हैं और जल्द ही वे ऋतिक के साथ कृष 4 की तैयारी भी शुरु करने वाले थे. हालांकि अब फिल्म में कुछ देरी हो सकती है.

ऋत‍िक रोशन, ने पापा राकेश रोशन के साथ ज‍िम में वर्कआउट के दौरान एक तस्वीर पोस्ट की है. इसमें उन्होंने ल‍िखा, मैंने आज सुबह डैड से वर्कआउट करने के लिए पूछा, मुझे पता था वो सर्जरी के द‍िन भी एक्सरसाइज करना नहीं छोड़ेंगे. हाल ही में गले में Squamous Cell Carcinoma का पता चला. आज वो अपनी जंग लडेंगे. हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारी फैमिली को आपके जैसा लीडर मिला.

गौरतलब है कि, इससे पहले इरफान खान न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर और सोनाली बेंद्रे को कैंसर होने की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया था. सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क में सात महीने तक इलाज कराने के बाद मुंबई लौट आई हैं. इरफान बीते साल मार्च से ही लंदन में अपनी बीमारी का इलाज करवाकर भारत लौट आए हैं.

इससे पहले राकेश रोशन को लेकर खबर आई थी कि वे 'कृष सीरीज' के दूसरे और तीसरे भाग की शूटिंग एक साथ करेंगे, जल्द ही वे 'कृष' के अगले भाग की शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन अब शायद वे इसे आगे बढ़ा सकते हैं. 'कृष सीरीज' के तीन भाग पहले ही रिलीज़ किए जा चुके हैं. तीनों ही भाग दर्शकों को काफी पसंद आए थे.

69 वर्षीय राकेश रोशन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1970 में 'घर घर की कहानी' से की थी. राकेश रोशन ने 1987 में 'खुदगर्ज' फिल्म के साथ बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया. इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा और जीतेंद्र लीड रोल में थे. राकेश रोशन ने 2000 में ऋतिक रोशन को 'कहो ना प्यार है' से लॉन्च किया था और फिल्म सुपरहिट रही थी. इसके बाद उन्होंने बेटे ऋतिक रोशन के साथ सुपरहिट कृष सीरीज दी. राकेश रोशन 'खून भरी मांग', 'कोयला' और 'करण अर्जुन' जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं.