-
Twitter / @ANI

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय ने गुरुवार 7 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर एक बेहद विवादित बयान देते हुए कहा है कि पहले राहुल को पप्पू कहा जाता था लेकिन अब उनका नाम 'गधों का सरताज' रखा गया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी हाल के दिनों में देश विरोधी काम कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मध्य प्रदेश की इंदौर-3 विधानसभा सीट से विधायक आकाश ने कहा, "पहले उन्हें (राहुल गांधी) को पप्पू कहा जाता था, लेकिन वह नाम काफी बुरा था. लेकिन बाद में वह देशद्रोही की तरह बर्ताव करने लगे, इसलिए हमने उनका नाम 'पप्पू' से बदलकर 'गधों का सरताज' कर दिया है।''

आकाश ने ट्वीट किया- 'कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा ओसामा बिन लादेन को सम्मान दिए जाने, सेना के पराक्रम पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करने और पुलवामा हमले को महज एक हादसा बताने के विरोध में BJYM क्षेत्र 3 के साथ कांग्रेस नेताओं को गधों के सरताज की उपाधि से नवाजा।'

आपको बता दें कि आकाश विजयवर्गीय इससे पहले भी कई ऐसे बयान दे चुके हैं जो चर्चा का विषय बने हैं। इससे पहले 26 जनवरी को एक कार्यक्रम में उन्होंने आयोजकों को चेतावनी दी थी। तब उन्होंने कहा था कि मुझे बिना बताए कार्यक्रम रख दिया गया, लेकिन अगर आगे से ऐसा किया गया तो अधिकारी समझ सकते हैं।

बीते साल दिसंबर में हुए मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भले ही बीजेपी सरकार नहीं बना पाई थी, लेकिन आकाश अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे थे। इंदौर 3 विधानसभा मे उन्होंने कांग्रेस के अश्विनी जोशी को मात दी थी। हालांकि, आकाश सिर्फ 5000 वोटों से ही जीत दर्ज कर पाए थे।