-
facebook

फिल्म अभिनेता और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के चेयरमैन अनुपम खेर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ऐसा उन्होंने अपने इंटरनेशनल टीवी शो के लिए किया है.

अनुपम खेर एक इंटरनेशनल टीवी सीरीज से जुड़े हैं. सूत्रों ने बताया है कि इसमें आ रही बाधाओं के चलते अनुपम ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से इस्तीफा दिया है. बता दें कि एक्टर-डायरेक्टर अनुपम खेर को साल 2017 में लंबे विवाद के बाद फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एफटीआईआई) का नया चेयरमैन चुना गया था.

इससे पहले गजेंद्र चौहान को लेकर काफी बवाल हुआ था, तब जाकर सरकार ने उनकी जगह अनुपम खेर को चेयरमैन चुना था. गौरतलब है कि गजेंद्र को 2015 में FTII का चेयरमैन बनाया गया था, तब कैंपस में काफी विरोध-प्रदर्शन हुआ था. उस समय भी बीजेपी सरकार ने उन्हें हटाने से मना कर दिया था.

उस दौरान 139 दिनों तक छात्रों ने हड़ताल की थी, जिनमें से कुछ ने अनशन भी किया था. चौहान की काफी आलोचना उनके कैंपस से बाहर रहने को लेकर भी हुई थी. यही नहीं फिल्म जगत के लोगों ने भी गजेंद्र की योग्यता को लेकर सवाल उठाया था. छात्रों ने उस समय पुणे से लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर तक विरोध प्रदर्शन किया था लेकिन सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया था. गौरतलब है कि FTII के चेयरमैन का कार्यकाल 3 साल का होता है.

अनुपम खेर हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं. अनुपम खेर का जन्म 7 मार्च 1955 को शिमला में हुआ था. अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत अनुपम खेर ने 1982 में 'आगमन' नामक फिल्म से की थी लेकिन 1984 में आई 'सारांश' उनकी पहली हिट फिल्म थी.

अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर चंडीगढ़ से बीजेपी की सांसद हैं. अनुपम को बीजेपी के सपोर्ट के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने कई मुद्दों पर मोदी सरकार की तरफदारी की है. अनुपम को 2004 में पद्मश्री और 2016 में पद्म भूषण का सम्मान भी दिया गया था.

अनुपम से पहले बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां FTII को लीड कर चुकी हैं. इनमें श्याम बेनेगल, अदूर गोपालकृषन, सईद मिर्जा, महेश भट्ट, मृणाल सेन, विनोद खन्ना और गिरीश कर्नाड जैसी शख्सियतें शामिल हैं.