वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणReuters

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए उन्हें 'निर्बला' करार दिया जिस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों खासकर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि चौधरी को इसके लिए खेद प्रकट करना चाहिए।

वित्त मंत्री सीतारमण ने कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी में हर महिला 'सबला' है। कार्पोरेट कर में कटौती से जुड़े संशोधन वाले 'कराधान विधि (संशोधन) विधेयक 2019' पर लोकसभा में चर्चा के दौरान चौधरी ने कहा कि वह वित्त मंत्री का सम्मान करते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें रोका जा रहा है और ऐसे में उन्हें निर्मला नहीं, 'निर्बला' कहा जा सकता है।

इस पर आपत्ति जताते हुए ठाकुर ने कहा कि अधीर रंजन का 'निर्बला' कहना अनुचित है और उन्हें खेद प्रकट करना चाहिए।

बाद में चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में ही दो महिलाएं सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति में रहीं। इस सरकार में कई महिलाओं को कैबिनेट मंत्री बनाया गया। बीजेपी में हर महिला 'सबला' है। चौधरी ने कहा कि उनकी बात का गलत मतलब निकाला जा रहा है।

इसके अलावा वित्त मंत्री ने कांग्रेस और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा हमारी योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिल रहा है, न कि किसी के जीजा या दामाद को।

निर्मला सीतारमण ने कहा, 'हमारी सरकार जिन योजनाओं को चलाया है, वे आम आदमी को फायदा पहुंचा रही हैं। आयुष्मान भारत योजना का लाभ जिन लोगों को मिल रहा है, वे किसी के रिश्तेदार, जीजा या दामाद हैं क्या?'

इस पर जब कांग्रेस पार्टी की तरफ से हंगामा हुआ तो निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी पार्टी में कोई जीजा नहीं है, सभी कार्यकर्ता हैं।

बता दें कि वित्त मंत्री कॉर्पोरेट टैक्स और जीडीपी में आई गिरावट को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब दे रही थी। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा, 'मुझसे कहा जा रहा है कि मैं अब तक की सबसे खराब वित्त मंत्री हूं। वे मेरा कार्यकाल पूरा होने का भी इंतजार नहीं कर रहे हैं। मैंने उनसे कहा है कि वे मुझे और आइडिया दें, हम उन पर काम करेंगे। यदि कोई सरकार बात सुनती है तो वह मोदी सरकार है।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.