देहरादून के भारतीय वन अनुसंधान संस्थान परिसर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम.
देहरादून के भारतीय वन अनुसंधान संस्थान परिसर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम.एएनआई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देहरादून के भारतीय वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) परिसर में आयोजित कार्यक्रम में देवभूमि से दुनियाभर के योग प्रेमियों को योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड कई दशकों से योग का मुख्य केंद्र रहा है और यहां के पर्वत- वायु भी योग के लिए प्रेरित करते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भूमि हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे पीएम मोदी ने कहा, "मां गंगा की इस पवित्र भूमि पर जहां चार धाम स्थित हैं, जहां आदि शंकराचार्य के चरण पड़े, जिस भूमि ने स्वामी विवेकानंद को बार-बार आकर्षित किया, वहां योग दिवस के मौके पर हम सभी का होना ये किसी सौभाग्य से कम नहीं है. ये हम सभी भारतियों के लिए गौरव की बात है कि आज जहां सूर्य की किरणें पहुंच रही हैं, वहां लोग सूर्य से योग का स्वागत कर रहे हैं."

प्रधानमंत्री मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 50 हजार साधकों के साथ योगाभ्यास दिया. देहरादून के एफआरआइ परिसर में पीएम मोदी के साथ योग करने के लिए लोग आधी रात से ही पहुंचने लगे थे.

इससे पहले प्रधानमंत्री ने राजभवन प्रांगण में चंदन वृक्ष का पौध रोपण किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्यपाल डॉ कृष्ण कांत पाल ने स्मृति चिह्न भेंट किया.